कक्षा 4-5 के लिए FLN आधारित शिक्षण कार्य हेतु महानिदेशक जी का पत्र

विषयः कक्षा 4-5 के लिये एफ०एल०एन० ( बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान ) आधारित शिक्षण कार्य किये
जाने के सम्बन्ध में।
महोदय / महोदया,
आप अवगत हैं कि गत वर्षों में कोविड महामारी के कारण बच्चों की शिक्षण अधिगम प्रक्रिया पर
पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव को कम करने तथा ग्रेड अनुरूप दक्षताओं की प्राप्ति के लिये विभाग द्वारा विभिन्न
गतिविधियाँ संपादित की जा रही हैं। इस संबंध में विभिन्न संस्थाओं के साथ समन्वय स्थापित करते हुये
अनेक कार्यक्रमों का क्रियान्वयन किया जा रहा है। वर्ष 2022 – 23 में प्रथम एजूकेशन फाउण्डेशन’ के
समन्वय से परिषदीय विद्यालयों में कक्षा 4 एवं 5 में शिक्षण कार्य कर रहे दो-दो शिक्षकों का प्रशिक्षण
क्रार्यक्रम वर्ष 2022-23 में सम्पन्न किया गया है।
अग्रेतर अवगत कराना है कि राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा कक्षा 4-5 की भाषा एवं गणित
विषयों की निर्देशिका मुद्रित कराकर शिक्षकों के उपयोगार्थ जनपदों में उपलब्ध करायी गयी हैं। उक्त संबंध
में कक्षाओं में शिक्षण कार्य के दौरान मेण्टरिंग व अकादमिक सहयोग एवं शिक्षकों का उन्मुखीकरण किये
जाने से संबंधित दिशा निर्देश निम्नवत् हैं :-

निर्देशिका के अनुरूप कक्षा 4 एवं 5 में भाषा एवं गणित विषयों का शिक्षण कार्य कराया जाये,
जिससे कि उक्त कक्षाओं में अध्ययनरत बच्चों को कक्षानुरूप दक्षतायें प्राप्त करायी जा सकें।
बुनियादी भाषा और गणित के कौशल पर कार्य करने के लिये नियमित समय-सारिणी के अनुसार
भाषा एवं गणित शिक्षण के लिये क्रमश: : 01-01 घण्टे की गतिविधियां संचालित करायी जायें।
इस अवधि में बच्चों को उनके वर्तमान सीखने के स्तर के आधार पर भाषा एवं गणित के समूहों में
विभाजित किया जाये तथा तद्नुसार समूहवार शिक्षण कार्य कराया जाये।
शिक्षण कार्य प्रारम्भ करने से पूर्व वर्तमान सत्र के अनुसार कक्षा 4-5 के समस्त बच्चों का भाषा एवं
गणित विषय का बेसिक एवं एडवांस समूह निर्धारित कर शिक्षण कार्य हेतु यथावश्यकतानुसार ग्रुप
प्रोग्रेस चार्ट बनाया जाये।
एक शिक्षक द्वारा बेसिक समूह में एवं एक शिक्षक द्वारा एडवांस समूह के साथ शिक्षण कार्यक
जाये।

Leave a Comment