प्रेषक,
सेवा में,
समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,
उ०प्र० लखनऊ।
पत्रांक: बे०शि०प० / 26226-382
/2023-24 दिनांक- S-9-2023
विषय:- अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण प्रक्रिया के अन्तर्गत स्थानान्तरित शिक्षक एवं शिक्षिका के विद्यालय आवंटन
के सम्बन्ध में।
महोदय,
सचिव,
उ०प्र०, बेसिक शिक्षा परिषद,
प्रयागराज
कृपया उपर्युक्त विषयक इस कार्यालय के पत्र संख्या – बे०शि०प० / 22188-342 / 2023-24, दिनांक
04.08.2023 का सन्दर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें जिसके द्वारा अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण प्रक्रिया 2023-24 के
अन्तर्गत स्थानान्तरित शिक्षक / शिक्षिका के विद्यालय आवंटन के सम्बन्ध में विस्तृत निर्देश दिये गये है।
विद्यालय आवंटन की कार्यवाही राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र द्वारा विकसित सॉफ्टवेयर के माध्यम से ऑनलाइन
सम्पादित की जायेगी।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के लॉगिन पर प्रदर्शित शिक्षक / शिक्षिका एवं विद्यालयों की सूची के
अनुसार विद्यालय आवंटन की कार्यवाही की जायेगी। विद्यालयों की सूची में किसी प्रकार की विसंगति पाये
जाने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा संशोधनोपरान्त त्रुटिरहित सूची के क्रम में निम्न समय सारिणी के
अनुसार कार्यवाही की जायेगी-
क्र०सं०
मण्डल का नाम
01
02
03
समस्त मण्डल (ग्रामीण व
नगरीय संवर्ग)
बस्ती, झांसी, चित्रकूट, अयोध्या,
देवीपाटन मुरादाबाद, कानपुर
आजमगढ़, सहारनपुर
पदनाम
दिनांक
प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय एवं 13.09.2023
प्रधानाध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय
सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय, 15.09.2023
सहायक अध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय
मेरठ, आगरा अलीगढ़, बरेली, सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय, 16.09.2023
प्रयागराज वाराणसी मीरजापुर सहायक अध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय
लखनऊ, गोरखपुर
कृपया उपरोक्तानुसार समस्त कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
संलग्नक- उक्तवत् ।
भवदीय
(प्रताप सिंह बघेल)
सचिव,
उ0प्र0 बेसिक शिक्षा परिषद,
प्रयागराज
पृ०सं० / बे०शि०प० /
26226-3842023-24 तदिनांक ।
प्रतिलिपि निम्नलिखित को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषितः-
1- विशेष सचिव बेसिक शिक्षा शिक्षा अनुभाग-5 उ०प्र० शासन, लखनऊ।
2- महानिदेशक स्कूल शिक्षा उ०प्र० लखनऊ।
3- शिक्षा निदेशक बेसिक उ०प्र० शासन, लखनऊ।
4- वरिष्ठ तकनीकी निदेशक, राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र, उ०प्र० लखनऊ।
5- समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, उत्तर प्रदेश ।
6- श्री ए0के0 रावत, वरिष्ठ तकनीकी निदेशक, राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र उ०प्र० लखनऊ।
7- वरिष्ठ विशेषज्ञ, एम०आई०एस० समग्र शिक्षा अभियान, उ०प्र० लखनऊ को इस अनुरोध के साथ प्रेषित कि
कृपया मानव सम्पदा पर अपडेटेड डाटा डम्प राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र, उ०प्र० लखनऊ को उपलब्ध कराने
का कष्ट करें।
(प्रताप सिंह बघेल)
सचिव
उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद,
प्रयागराज