अंतर्जनपदीय स्थानांतरण: विद्यालय आवंटन प्रक्रिया स्थगित

प्रेषक,
सेवा में,
राचिय,
उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद,
प्रयागराज ।
समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,
उ0प्र0 लखनऊ।
पत्रांकः ये0शि0प0/23140-232200 / 2023-24 दिनांक – 14.00.2023
विषय:- अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण प्रक्रिया के अन्तर्गत स्थानान्तरित शिक्षक एवं शिक्षिका के विद्यालय
आवंटन के सम्बन्ध में।
महोदय,
कृपया उपर्युक्त विषयक बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय कं पत्रांक
बे०शि०प० / 22188-342 / 2023-24 दिनांक 04.08.2023 का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें जिसके
द्वारा अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण प्रक्रिया के अन्तर्गत स्थानान्तरित शिक्षक एवं शिक्षिका को ऑनलाइन
विद्यालय आवंटन राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र उ0प्र0 लखनऊ द्वारा विकसित सॉफ्टवेयर के माध्यम से
प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय सहायक अध्यापक एवं प्रधानाध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय को
दिनांक 16.08.2023 एवं सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय हेतु दिनांक 17.08.2023 एवं 18.08.2023
को सम्पादित किये जाने के निर्देश दिये गये थे।
अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण प्रक्रिया के अन्तर्गत स्थानान्तरित शिक्षक एवं शिक्षिका के विद्यालय
आवंटन की कार्यवाही के पूर्व बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय के पत्रांक बे०शि०प० / 18258-
18410 / 2023-24 दिनांक 11.07.2023 एवं पत्रांक वे०शि०प० / 19229-458 / 2023-24 दिनांक 18.07.
2023 द्वारा मानव सम्पदा पोर्टल पर दिनांक 30 जून, 2023 की छात्र संख्या, मानव सम्पदा आई0डी0,
शिक्षकों की संख्या, शिक्षामित्र की संख्या अनुदेशक की संख्या पदनाम, ग्रामीण अथवा नगरीय संवर्ग,
यूडायस कोड, विद्यालय का प्रकार व अन्य विवरण का परीक्षण करते हुए विवरण अद्यावधिक एवं परिषद
के पत्रांक बे०शि०प० / 22562-639 / 2023-24 दिनांक 05.08.2023 द्वारा अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण
प्रक्रिया के अन्तर्गत स्थानान्तरित शिक्षक एवं शिक्षिका के कार्यमुक्त / कार्यभार ग्रहण कराये जाने की
ऑनलाइन स्थिति अद्यावधिक किये जाने के निर्देश दिये गये थे।
मानव सम्पदा पोर्टल पर विवरण परिषद द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में जिला बेसिक शिक्षा
अधिकारी आगरा, अम्बेडकरनगर, अमेठी, अमरोह, औरैया, अयोध्या आजमगढ़, बागपत, बलिया, बाराबंकी,
बिजनौर, बदायूँ, बुलन्दशहर, चित्रकूट देवरिया, एटा. फर्रुखाबाद फतेहपुर फिरोजाबाद, गौतमबुद्धनगर,
गाजियाबाद, गाजीपुर हमीरपुर हापुड़, हरदोई हाथरस जालौन जौनपुर, झांसी, कन्नौज कानपुरदेहात,
कौशाम्बी खीरी, ललितपुर, लखनऊ, महराजगंज महोबा, मथुरा, मेरठ, पीलीभीत प्रतापगढ़, प्रयागराज,
रायबरेली, रामपुर, सहारनपुर सम्भल संतकवीरनगर, शाहजहाँपुर, सिद्धार्थनगर सीतापुर सुलतानपुर
द्वारा राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूचनानुसार अद्यावधिक नहीं किया गया है।
स्थानान्तरण पोर्टल पर उपलब्ध करायी गयी सुविधा के कम में परिषद के पत्र दिनांक 05.08.
2023 द्वारा दिये गये निर्देशानुसार कार्यमुक्त किये जाने के सम्बन्ध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी
अम्बेडकरनगर, अमेठी, औरैया, अयोध्या, आजमगढ़, बदायूँ, बागपत, बलिया बलरामपुर बस्ती, देवरिया,
एटा, इटावा, फतेहपुर, हरदोई हाथरस, जौनपुर, झांसी, कानपुरदेहात, कासगंज, कौशाम्बी, ललितपुर,
लखनऊ, मैनपुरी मथुरा मेरंठ मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, प्रयागराज रायबरेली सम्भल, संतकबीरनगर,
शाहजहॉपुर, सिद्धार्थनगर, सीतापुर गौतमबुद्धनगर, फिरोजाबाद शामली, भदोही, जालौन, वाराणसी,
सहारनपुर हमीरपुर, बाराबंकी बुलन्दशहर, महोवा मऊ रामपुर फर्रुखाबाद, पीलीभीत, कन्नौज,
मीरजापुर, श्रावस्ती, गाजीपुर, चित्रकूट, महराजगंज, सुलतानपुर, सोनभद्र, गोण्डा, खीरी एवं बहराइच के
लॉगिन पर राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र उ०प्र० लखनऊ द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूचनानुसार विवरण
अद्यावधिक नहीं किया गया है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अम्बेडकरनगर अमेठी औरैया, अयोध्या आजमगढ़, बदायूँ,
बागपत, बलिया, बलरामपुर बस्ती, देवरिया एटा इटावा, फतेहपुर, फतेहपुर, हाथरस, जौनपुर, झांसी,

Leave a Comment