बॉटम 25 बी एस ए एवं जिला विद्यालय निरीक्षक की ऑनलाइन समीक्षा बैठक के कार्य वृत

यू-डायस + 2022-23 की गतिविधि अन्तर्गत स्टूडेण्ट रजिस्ट्री की डाटा इण्ट्री की प्रगति रिपोर्ट
दिनांक 26 जून, 2023 के आधार पर बॉटम – 25 जनपदों के (बेसिक शिक्षा के अन्तर्गत) जिला बेसिक शिक्षा
अधिकारी की आनलाइन समीक्षा बैठक दिनांक 04 जुलाई, 2023 को सायं 05:00बजे से 05:30बजे तक
महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा, विद्या भवन, निशातगंज लखनऊ के
कार्यालय पत्रांक / रा०प०नि० / एम०आई०एस० / 3936 / 2023-24 दिनांक 29 जून, 2023 के द्वारा आहूत की
की गयी।

इसी प्रकार बॉटम – 25 जनपदों के (माध्यमिक शिक्षा के अन्तर्गत) जिला विद्यालय निरीक्षकों की
आनलाइन समीक्षा बैठक दिनांक 04 जुलाई, 2023 को सायं 05:30 बजे से 06:00
बजे तक महानिदेशक स्कूल
शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा, विद्या भवन, निशातगंज लखनऊ के कार्यालय
पत्रांक / रा०प०नि० / एम०आई०एस० / 3935 / 2023-24 दिनांक 29 जून, 2023 के द्वारा आहूत की गयी है।
बैठक में राज्य परियोजना कार्यालय से राज्य परियोजना निदेशक महोदय, श्री रोहित त्रिपाठी, अपर
परियोजना निदेशक महोदय, श्री अजीम अहमद, सीनियर सिस्टम एनालिस्ट, श्रीमती आरती द्विवेदी, कम्प्यूटर
प्रोगामर एवं श्री अरूण कुमार श्रीवास्तव, ई०एम०आई०एस० इंचार्ज ( सम्बद्ध) उपस्थित रहे।
सर्वप्रथम बेसिक शिक्षा के अन्तर्गत पर बॉटम – 25 जनपदों के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों की
आनलाइन समीक्षा बैठक में जनपद बस्ती, कन्नौज, मथुरा, आगरा, कानपुर देहात, अलीगढ, प्रयागराज, औरैया
एवं अम्बेडकरनगर द्वारा बैठक में प्रतिभाग नहीं किया गया अथवा निर्धारित समय के बाद समीक्षा बैठक में
प्रतिभाग किया गया।

दिनांक 04 जुलाई, 2023 को यू – डासस + 2022-23 गतिविधि के अन्तर्गत बॉटम–25
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों एवं जिला विद्यालय निरीक्षकों की आनलाइन समीक्षा
बैठक का कार्यवृत्त
इसी प्रकार माध्यमिक शिक्षा के अन्तर्गत पर बॉटम – 25 जनपदों के जिला विद्यालय निरीक्षकों की
आनलाइन समीक्षा बैठक में जनपद आजमगढ़, मथुरा, कौशाम्बी, गाजीपुर, फर्रुखाबाद, फैजाबाद, संत
कबीरनगर, अमेठी, औरैया, बलिया, जे०पी० नगर, अमरोहा अलीगढ़, कानपुर नगर, सुल्तानपुर एवं हरदोई
द्वारा बैठक में प्रतिभाग नहीं किया गया अथवा निर्धारित समय के बाद समीक्षा बैठक में प्रतिभाग किया गया।
महानिदेशक, स्कूल शिक्षा महोदय तथा अपर परियोजना निदेशक द्वारा बेसिक शिक्षा / माध्यमिक शिक्षा
के अन्तर्गत संचालित विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों की स्टूडेण्ट रजिस्ट्री का कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण नहीं है,
जिसके सन्दर्भ में संयुक्त रूप से उक्त के सम्बन्ध में निर्देश निर्गत किये गये, जो निम्नवत् है :-

शिक्षा मंत्रालय, स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, भारत सरकार के अर्द्ध शासकीय पत्रत्र
पत्रांक / F.No.23-7/2022-Stat दिनांक 26.06.2023 को समीक्षा बैठक के दौरान प्रदर्शित किया गया
जिसमें सचिव महोदय द्वारा यू-डायस + डाटा इण्ट्री का पूर्ण न होने के सम्बन्ध में घोर अप्रसन्नता व्यक्त
की गयी है।
यू-डायस + 2022-23 के अन्तर्गत स्टूडेण्ट रजिस्ट्री की डाटा इण्ट्री का कार्य आगामी एक सप्ताह
(दिनांक 11 जूलाई, 2023 तक) अनिवार्य रूप से पूर्ण करा लिया जाये।
जनपद स्तर पर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुये जनपद में
संचालित मदरसों में अध्ययनरत छात्रों की स्टूडेण्ट रजिस्ट्री कार्य आगामी एक सप्ताह (दिनांक 11
जूलाई, 2023 तक) में पूर्ण करा लिया जाये तथा इस आशय का प्रमाण पत्र भी प्राप्त कर लिया जाये कि
किसी भी छात्र की स्टूडेण्ट रजिस्ट्री का कार्य अवशेष नहीं है।
• इसी प्रकार जनपद स्तर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुये जनपद में
संचालित समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित विद्यालय / आश्रम पद्धति विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों
की स्टूडेण्ट रजिस्ट्री कार्य आगामी एक सप्ताह (दिनांक 11 जुलाई, 2023 तक) में पूर्ण करा लिया जाये
तथा इस आशय का प्रमाण पत्र भी प्राप्त कर लिया जाये कि किसी भी छात्र की स्टूडेण्ट रजिस्ट्री का
कार्य अवशेष नहीं है।

• आगामी एक सप्ताह (दिनांक 11 जुलाई, 2023 के पश्चात) में यू-डायस + सम्बन्धी कार्य यथा स्टूडेण्ट
रजिस्ट्री का यदि अवशेष रहता है तो यह समझा जायेगा कि आप द्वारा गत वर्षों में यू-डायस डाटा में
फर्जी नामांकन दर्शाया गया है।
• यू-डायस डाटा इण्ट्री के सन्दर्भ में यह मान लिया जायेगा कि आपके जनपद में संचालित समस्त
विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों की स्टूडेण्ट रजिस्ट्री की डाटा इण्ट्री का कार्य पूर्ण कराया जा चुका है।
तथा किसी भी छात्र की स्टूडेण्ट रजिस्ट्री का कार्य अवशेष नहीं है।
निर्धारित समयावधि के पश्चात यू-डायस + पोर्टल द्वारा आपके जनपद का डाटा स्वतः ही फ्रीज कर
दिया जायेगा, जिसके लिये आप स्वयं उत्तरदायी होंगे।


तत्सम्बन्ध में समस्त जनपद खण्ड शिक्षा अधिकारी / विद्यालय स्तर से यह प्रमाण पत्र प्राप्त कर लें कि
जनपद / विकास खण्ड / विद्यालय में किसी भी छात्र की स्टूडेण्ट रजिस्ट्री का कार्य अवशेष नहीं है।
• स्टूडेण्ट रजिस्ट्री का कार्य अवशेष नहीं है, सम्बन्धी प्रमाण पत्र समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं
जिला विद्यालय निरीक्षक के संयुक्त हस्ताक्षर व मुहर के साथ राज्य परियोजना कार्यालय, उ०प्र०
लखनऊ की ईमेल आई0डीo ssaupmisinfo@gmail.com पर को उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करें।
पुनः उपरोक्त समस्त कार्यवाही निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराने के निर्देश उपरान्त बैठक धन्यवाद
ज्ञापन के साथ सम्पन्न हुयी ।
पृष्ठांकन / रा०प०नि०/ एम0आई०एस० / कार्यवृत्त / 4275/2023-24
प्रतिलिपि :-
(विजय किरन आनन्द)
राज्य परियोजना निदेशक
1. अपर मुख्य सचिव, बेसिक शिक्षा / माध्यमिक शिक्षा, उत्तर प्रदेश शासन ।
2.
सचिव बेसिक शिक्षा, उ०प्र० शासन ।
3. राज्य परियोजना निदेशक, माध्यमिक शिक्षा, उ०प्र० लखनऊ ।
4. जिलाधिकारी / अध्यक्ष, जिला शिक्षा परियोजना समिति, समस्त जनपद, उ०प्र० ।
5. निदेशक, समाज कल्याण विभाग, प्राग नारायण रोड, बटलर कालोनी, लखनऊ।
6. निदेशक, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, इन्दिरा भवन, उ०प्र० लखनऊ ।
दिनांक : 07 जुलाई, 2023
7. शिक्षा निदेशक (बेसिक / माध्यमिक), उत्तर प्रदेश, लखनऊ ।
8. मुख्य विकास अधिकारी / उपाध्यक्ष, जिला शिक्षा परियोजना समिति, समस्त जनपद, उ०प्र० ।
9. जिला विद्यालय निरीक्षक, समस्त जनपद, उ०प्र० ।
10. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, समस्त जनपद, उ०प्र० ।
11. समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, समस्त विकास खण्ड, उ०प्र० ।
12. जिला समन्वयक ( एम०आई०एस०) एवं ई०एस०आई०एस० इंचार्ज, समस्त जनपद, उ0प्र0 |
13. कार्यालय पत्रावली ।
(विजय किरन आनन्द )
राज्य परियोजना निदेशक

Leave a Comment