कई बार बच्चों के अभिभावकों को बैंक से DBT का पैसा निकालने के लिए समय व पैसा खर्च करके शहर जाना पड़ता है। अत: अभिभावकों की सुविधा को देखते हुए बेसिक शिक्षा विभाग, उ0प्र0 सरकार की “बीसी सखी” योजना से जुड़ने जा रहा है।
महिलाओं को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से उ0प्र0 राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा “बीसी सखी” योजना चलाई जा रही है। इसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करके आत्मनिर्भर बनाना व आम जनता को बैंकिंग सेवाएं सुलभ रूप से उपलब्ध कराना है।