प्रतिदिन 8 से 10.30 बजे तक गूगल फॉर्म से देनी होगी छात्र उपस्थिति – देखें इस जनपद के आदेश

कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लखीमपुर खीरी

पत्रांक: एस०एस०ए० / एम0आई0एस0/2094-99/2023-24 दिनांक:-12-7-2023

समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी,
विकास क्षेत्र / नगर क्षेत्र,
जनपद लखीमपुर खीरी।
विषय: परिषदीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं की दैनिक उपस्थिति के अनुश्रवण के सम्बन्ध में।
उपर्युक्त विषयक जिलाधिकारी महोदय खीरी की अध्यक्षता में आयोजित जिला शिक्षा एवं
अनुश्रवण समिति, डी०बी०टी० एवं एम०डी०एम० टास्क फोर्स की बैठक का कार्यवृत्त बे०शि / जि०
शि०अ०स०- बैठक / 604/2023-24 दिनांक: 08.05.2023, बे०शि० / जि०शि०अ०स०- बैठक / 1209-
21/2023-24 दिनांक: 03.06.2023 एवं बे०शि० / जि०शि०अ०स०- बैठक / 1877 / 2023-24 दिनांक:
04.07.2023 का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें जिसके अन्तर्गत जिलाधिकारी महोदय द्वारा
छात्र छात्राओं की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराने हेतु निर्देशित किया गया है।
तत्कम में जनपद स्तर से प्रतिदिन परिषदीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं की दैनिक उपस्थिति
(रियल टाइम अटेन्डेन्स) का अनुश्रवण किया जाना है। रियल टाइम अटेन्डेन्स हेतु आप सभी अपने
से सम्बन्धित विद्यालयों के प्र0अ0/ इं०प्र०अ० से प्रतिदिन प्रातः 08:00 बजे से 10:30 बजे के मध्य
निम्न गूगल फार्म लिंक के माध्यम से अनिवार्य रूप से छात्र-छात्राओं की दैनिक उपस्थिति प्रेषित
(अपडेट) कराना सुनिश्चित करें।

गूगल फार्म लिंक-

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSft3MfZ8epJ2YWFwc38yOhHDIZWyIZhW1rdjJz
tv8v4jtjXIw/viewform?usp=sf_link
ध्यान रहे प्रतिदिन 10:30 बजे के बाद गूगल फार्म डिऐक्टिवेट कर दिया जायेगा, जिससे
विद्यालय की दैनिक उपस्थिति प्रेषित नहीं हो पायेगी, जिसकी जिम्मेदारी सम्बन्धित विद्यालय के
प्र०अ० / इं०प्र०अ० एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी की होगी।

Leave a Comment