नया आदेश: मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम

नीचे दिए लिंक से डाउनलोड करें

आजादी का अमृत महोत्सव” योजना के समापन समारोह में प्रदेश में
‘मेरी माटी, मेरा देश’ कार्यक्रमों के आयोजनों हेतु दिशा-निर्देश |

विषयः- “आजादी का अमृत महोत्सव” योजना के समापन समारोह में प्रदेश में
‘मेरी माटी, मेरा देश’ कार्यक्रमों के आयोजनों हेतु दिशा-निर्देश |
महोदय,
“आजादी का अमृत महोत्सव” भारत की आज़ादी के 75 साल पूर्ण होने के उपलक्ष्य
में आयोजित/आयोज्यमान एक पुनीत माटी-वन्दनोत्सव है जिसमें हम सभी के लिए अपनी
विराट सांस्कृतिक विरासत के अवलोकन व मातृभूमि के वीर सपूतों / स्वतंत्रता संग्राम के
जाने/अनजाने सेनानियों के योगदान से प्रेरणा लेने का स्वर्णिम अवसर है। यदि हम सभी
संकल्पित होकर और जनसहभागिता के साथ इस महोत्सव को मनायें तो यह हमारा परम
सौभाग्य होगा। ऐसे सौभाग्यमय उत्सवी रस की जन-जन तक पहुँच का सुनिश्चयन सरकार
का ध्येय है।

  1. इस महोत्सव की आधिकारिक यात्रा की शुरुआत 12 मार्च, 2021 को साबरमती में मा.
    प्रधानमंत्री जी के राष्ट्रप्रेम-सने उद्बोधन से हुई। आजादी के 75वें वर्ष में 75 सप्ताह तक चलने
    वाले इस कार्यक्रम का समापन 29-30 अगस्त, 2023 को नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर
    किया जाना प्रस्तावित है। इसी श्रृंखला में दिनांक 25 अगस्त, 2023 को सी०जी० सिटी
    लखनऊ में राज्य स्तरीय भव्य कार्यक्रम भी आयोजित किया जाना प्रस्तावित है।
  2. ‘मेरी माटी, मेरा देश’ की अवधारणा देश की स्वतन्त्रता और प्रगति-यात्रा की याद
    दिलाते हुए भारत की मिट्टी के लिए जन-जन के हृदय में चिरन्तन रुप से स्थित प्रेम को और
    भी सुपुष्पित कराने और हमारी माटी में बसे वीरता के स्थायी भाव का उद्दीपन कराने की
    भावभूमि के समवेत विरचन की एकीकृत परिकल्पना है। इस संबंध में भारत सरकार के
    अर्द्धशा0 पत्र संख्या- 42-22/261/2023-AKAM दिनांक 22.07.2023 द्वारा विस्तृत दिशा-
    निर्देश निर्गत किये गये हैं। (संलग्नक-1)
  3. up basic, primary ka master,

Leave a Comment