अंतर्जनपदीय स्थानांतरण में आये हुए शिक्षकों की विद्यालय आवंटन की प्रक्रिया एन आई सी द्वारा ऑनलाइन की जाएगी।
जनपद में आये कुल शिक्षकों के सापेक्ष 5 अतिरिक्त विद्यालय की सूची जिले स्तर पर आएगी।
आवंटन प्रकिया में शिक्षकों की वरीयता सूची भी ऑनलाइन जिले पर प्रेसित की जाएगी।
प्रथम वरीयता महिला दिव्यांग को, उसके बाद पुरूष दिव्यांग को दी जाएगी
उसके बाद कि वरीयता सूची संभवता सीनियोरिटी के हिसाब से बनेंगी।
जनपद के उपलब्ध विद्यालयों की सूची कॉउंसलिंग से पूर्व कॉउंसलिंग स्थल पर चस्पा कर दी जाएगी।
विद्यालयों की सूची ब्लॉकवॉर होगी, जिसमे एकल विद्यालय, कम शिक्षक वाले विद्यालयों की संख्या ज्यादा रहेगी।
दिव्यांगता का निर्धारण सिर्फ उसी व्यक्ति का होगा जिसके मानव सम्पदा पर उसका दिव्यांगता विवरण दर्ज है।
विद्यालय सेलेक्ट करने के बाद ऑनलाइन प्रिंट भी काउन्सलिंग स्थल पर मिलेगा, जिसपर बी एस ए द्वारा हस्ताक्षर किए जाएंगे।
नोट: समस्त विद्यालय की सूची चस्पा होने के बाद उसकी फोटो लेके प्रिंट निकलवा ले, एवं स्वयं के कॉउंसलिंग की बारी आने से पूर्व जिन जिन शिक्षकों ने विद्यालय ले लिए हैं उन विद्यालयों को लिस्ट से काट दे। जिससे आपको उपलब्ध विद्यालय स्पष्ट समझ आने लगें