प्रषक,
सेवा में,
सचिव,
उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद,
प्रयागराज
समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,
उत्तर प्रदेश।
पत्रांक: ये०शि०प० / 1880-883/2023-24 दिनांक- 18-7-2027
विषयः- उ0प्र0,
बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन संचालित प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में
कार्यरत शिक्षक एवं शिक्षिका के शैक्षिक सत्र 2023-24 में अन्तर्जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण के
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के सम्बन्ध में।
महोदय,
कृपया उपर्युक्त विषयक उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद् के नियंत्रणाधीन संचालित प्राथमिक एवं उच्च
प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक एवं शिक्षिका के पारस्परिक अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण की कार्यवाही हेतु
निर्गत शासनादेश के अनुपालन में राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र उ०प्र० लखनऊ द्वारा विकसित पोर्टल
interdistricttransfer.upsdc.gov.in पर शिक्षक एवं शिक्षिका द्वारा दिनांक 10.07.2023 से दिनांक
18.07.2023 के मध्यरात्रि तक रजिस्ट्रेशन की कार्यवाही की जा रही है।
बेसिक शिक्षा परिषद के पत्रांक बे०शि०प० / 17784-86 / 2023-24 दिनांक 10.07.2023 द्वारा जिला
बेसिक शिक्षा अधिकारी के लॉगिन पर राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र उ०प्र० लखनऊ द्वारा संशोधन की सुविधा
उपलब्ध करायी गयी है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया है कि शिक्षक एवं शिक्षिका
रजिस्ट्रेशन की कार्यवाही पोर्टल पर प्रदर्शित डाटा में विसंगति के कारण नहीं कर पा रहे है।
उक्त के सम्बन्ध में अवगत कराना है कि पत्र दिनांक 10.07.2023 द्वारा उपलब्ध करायी गयी जिला
बेसिक शिक्षा अधिकारी के लॉगिन पर संशोधन की सुविधा के साथ साथ जनपद में कार्यभार ग्रहण करने की
तिथि, जन्मतिथि एवं कार्यरत विषय में राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र उ०प्र० लखनऊ द्वारा जिला बेसिक शिक्षा
अधिकारी के लॉगिन संशोधन की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है।
शिक्षक एवं शिक्षिका जिनके द्वारा इस आशय का प्रत्यावेदन स्वयं उपस्थित होकर अथवा जिला बेसिक
शिक्षा अधिकारी के ईमेल पर प्राप्त होने पर परीक्षणोपरान्त नियमानुसार अग्रतर कार्यवाही की जायेगी।
शिक्षक एवं शिक्षिका के लिए राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र द्वारा विकसित पोर्टल पर अन्तर्जनपदीय
पारस्परिक स्थानान्तरण हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तिथि को दिनांक 24.07.2023 के मध्यरात्रि तक बढ़ाया
जा रहा है।
कृपया उक्त से अवग होते हुए अग्रतर आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करें।
पृ०सं० / बे०शि०प० / 18805 = 883/2023-24 तद्दिनांक।
प्रतिलिपि निम्नलिखित को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित।
1- महानिदेशक, स्कूल शिक्षा, उ०प्र० लखनऊ।
2- शिक्षा निदेशक बेसिक, उ0प्र0 शासन, लखनऊ।
भवदीय
(प्रताप सिंह बघेल
सचिव,
उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद,
प्रयागराज
3- वरिष्ठ तकनीकी निदेशक, राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र को इस अनुरोध के साथ प्रेषित कि
उपरोक्त के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करें।
(प्रताप सिंह बघेल)~~)
सचिव,
उ०प्री बेसिक शिक्षा परिषद,
प्रयागराज