महानिदेशक, स्कूल शिक्षा
एवं
राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय
वेब-साइट: www.upefa.com.
समग्रशिक्षा, विद्याभवन, निशातगंज, लखनऊ-226007
ई-मेल: upefaspo@gmail.com
पत्रांक : मoभोoप्रा० / निरीक्षण – 23 / C-26 /2023-24
उत्तर प्रदेश
सेवा में,
शिक्षा का अधिकार
सर्व शिक्षा अभियान
सब पढ़े सब बढ़े
- समस्त जिला विद्यालय निरीक्षक, उ०प्र० ।
- समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, उ०प्र० ।
विषय – विद्यालयों के निरीक्षण एवं कार्यक्रमों की प्रगति का अनुश्रवण किए जाने के सम्बन्ध में।
मिशन प्रेरणा
दूरभाष: 0522-4024440, 2780384, 2781128
दिनांक : 12 सितम्बर, 2023
कमभो० प्रा० / निरीक्षण 23-24/
महोदय / महोदया,
कृपया उपर्युक्त विषयक अधोहस्ताक्षरी के पत्र संख्या – 4028 दिनांक 30 जून, 2023 तथा पत्र
संख्या – सी – 18 दिनांक 04 अगस्त, 2023 का संदर्भ ग्रहण करें, जिसके द्वारा सभी जनपदों में विशिष्ट बिन्दुओं
पर विशेष निरीक्षण अभियान चलाये जाने के निर्देश दिये गये थे। तत्क्रम में प्रेरणा निरीक्षण मॉडयूल से प्राप्त
रिपोर्ट के अनुसार पाया गया है कि माह जुलाई – अगस्त, 2023 में जनपद / विकास खण्ड स्तरीय टॉस्क फोर्स,
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों, समस्त जिला समन्वयकों ए०आर०पी० एस०आर०जी० तथा डायट मेंटर्स
द्वारा क्रमशः 1,68,776 तथा 1,72,558 विद्यालयों का निरीक्षण किया गया है जो सराहनीय है।
आप भली-भाँति अवगत हैं कि अधिकारियों द्वारा नियमित रूप से निरीक्षण किए जाने से विद्यालयों में
सुचारू पठन-पाठन एवं विद्यालय प्रशासन की प्रभावी व्यवस्था स्थापित होती है। अतः दिनांक 13-09-2023
से 31-10-2023 की अवधि में विद्यालय निरीक्षण अभियान को पूर्ववत जारी रखने का निर्णय लिया गया है।
कृपया दिनांक 13-09-2023 से 31-10-2023 की अवधि में निर्धारित उपरोक्त विशेष निरीक्षण
अभियान के दौरान निरीक्षित विद्यालयों की आख्या पोर्टल पर नियमित एवं अनिवार्य रूप से अपलोड करते
हुए प्रगति की सूचना राज्य परियोजना कार्यालय के साथ-साथ मध्यान्ह भोजन प्राधिकरण कार्यालय, उ०प्र०
लखनऊ को उपलब्ध करायी जाय।
कृपया उपर्युक्त निर्देशों का अनुपालन कड़ाई से सुनिश्चित किया जाय।
2023-24 तदिनांक
भवदीय,
( विजय किरन आनन्द)
महानिदेशक,
स्कूल शिक्षा, उ०प्र