रविवार के अवकाश पर ग्रहण

पत्रांक मoभो0प्रा0 / 1351
सेवा में,
/2023-24
दिनांकः ।। अगस्त, 2023
समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,
उ०प्र० ।
विषय- आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत “हर घर तिरंगा” एवं “मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम
के संबंध में ।
महोदय,
उपर्युक्त विषयक मुख्य सचिव, उ०प्र० शासन के पत्र दिनांक 31 जुलाई, 2023 तथा अपर
मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा अनुभाग-2, उ0प्र0 शासन पत्र संख्या – 1121 / अरसठ-2-2023-
200 (21) / 2022 दिनांक 07 अगस्त, 2023 द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव योजना के समापन
समारोह में प्रदेश में “मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रमों के आयोजनों हेतु निर्गत दिशा-निर्देश यथा – 9
से 15 अगस्त, 2023 में “मेरी माटी मेरा देश अभियान के अन्तर्गत ग्राम पंचायत / नगर
पंचायतों / स्थानीय नगर निकायों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा को दृष्टिगत रखते
हुए बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों एवं माध्यमिक विद्यालयों में उपरोक्त कार्यक्रम आयोजित कराने
के लिए जनपदों द्वारा तिथिवार कार्यक्रम आयोजित कराये जाने के निर्देश निर्गत किये गये हैं।
उक्त के संबंध में अपेक्षित है कि दिनांक 13 अगस्त, 2023 को रविवार का सार्वजनिक
अवकाश होने की स्थिति में आजादी का “मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम के अवसर पर विद्यालय पर
उपस्थित छात्रों के मध्य मध्याह्न विशेष भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये।
संलग्न – उक्तवत् ।
भवदीय
(विजय किरन आनन्द)
निदेशक

Leave a Comment