B.ed होगा प्राथमिक शिक्षक भर्ती से बाहर: सुप्रीम कोर्ट का निर्णय

सूचना –
बीएड vs बीटीसी प्रकरण में सुप्रीम कोर्ट से बीटीसी पक्षकारों की हुई जीत ।
अब केवल बीटीसी प्राथमिक के लिए योग्य रहेगा । पूर्व की भर्तियों में चयनितों पर कोई प्रभाव नही पड़ेगा 69000 भर्ती में चयनित शिक्षक सुरक्षित हैं

69000 भर्ती पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा क्योंकि बीएड को प्राथमिक में शामिल करने से पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने बेसिक शिक्षा नियमावली में सम्मिलित कर लिया था और एन सी टी ई से अनुमति प्राप्त की थी,अतः उत्तर प्रदेश के हो चुकी भर्तियों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।।69000 कि शिक्षक पूर्ण रूप से निश्चिन्त रहें।

यह मामला राजस्थान सरकार से जुड़ा हुआ है।एक भर्ती प्रक्रिया जिसमें बी एड को बिना एन सी टी ई की अनुमति के शामिल किया गया था।उसी प्रकरण की सुनवाई करते हुए माननीय सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान की भर्ती से बी एड को बाहर किया है।

आगे की राह—यदि कोई भी सरकार एन सी टी ई से अनुमति प्राप्त करके बीएड को प्राथमिक में शामिल करती है तो कोई प्रतिबन्ध नहीं रहेगा।।

Leave a Comment