68500/69000 शिक्षकों के लंबित एरियर भुगतान करने के संबंध में

सेवा में,
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,
समस्त जनपद उ०प्र०
पत्रांक : रा०प०नि० / वित्त /
/2023-24
दिनांक : 02.08/2023
विषय : 68500 तथा 69000 शिक्षक भर्ती के कतिपय शिक्षको के एरियर भुगतान के सम्बंध में ।
महोदय,
उपर्युक्त विषयक, आप अवगत ही हैं कि 68500 तथा 69000 शिक्षक भर्ती के शिक्षक बेसिक शिक्षा
विभाग में कई वर्षों से कार्यरत हैं, किन्तु कतिपय शिक्षकों का एरियर भुगतान इस कारण से न किये जाने की
सूचना है कि उनके शैक्षिक अभिलेखों का सत्यापन पूर्ण नही हुआ । यह अत्यन्त खेद का विषय है कि
इतने वर्षों के बाद भी शैक्षिक अभिलेखों का सत्यापन पूर्ण नही हो पाया है। इससे सम्बंधित शिक्षक की
कार्य प्रणाली पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। एरियर भुगतान एवं शैक्षिक अभिलेखों के समयबद्ध सत्यापन हेतु
अधोहस्ताक्षरी एवं विभिन्न उच्च स्तरों से आपको पूर्व में भी निर्देशित किया जा चुका है।
इस सम्बंध में आपको पुनः निर्देशित किया जाता है कि आपके जनपद में शिक्षकों की सूची जिनके
एरियर का भुगतान सत्यापन न होने के कारण अथवा अन्य किसी कारण से लम्बित है। तत्काल वित्त
नियंत्रक, बेसिक शिक्षा परिषद् प्रयागराज कार्यालय को प्रेषित किया जाना सुनिश्चित करें तथा कृत कार्यवाही
से अधोहस्ताक्षरी को भी अवगत करायें। अन्यथा की स्थिति में आपके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही
सम्पादित कर दी जायेगी, जिसका समस्त उत्तरदायित्व आपका होगा।
भवदीय,
(विजय किरन आनन्द )
महानिदेशक, स्कूल शिक्षा /
राज्य परियोजना निदेशक

Leave a Comment