विद्यालय समय परिवर्तन हेतु दिनेश चन्द्र शर्मा (अध्यक्ष) द्वारा शिक्षामंत्री को दिया गया पत्र


माननीय राज्य मंत्री जी (स्वतंत्र प्रभार)
बेसिक शिक्षा
उ०प्र०सरकार, लखनऊ।
महोदय,
सादर अवगत कराना है कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा
संचालित सभी इण्टरमीडिएट कालेज में ग्रीष्मकालीन अवधि में विद्यालय संचालन की
अवधि प्रतिदिन 05 घंटे है तथा उच्च शिक्षा विभाग द्वारा संचालित सभी महाविद्यालय
में एक सप्ताह (छः कार्यदिवस) में 24 पीरियड ( एक पीरियड = 40 मिनट) अर्थात
प्रतिदिन 2 घंटे 40 मिनट निर्धारित है जबकि उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषदीय विद्यालय
जिसमें 6 से 14 वर्ष की आयु के बालक/बालिका अध्ययनरत हैं, में भीषण गर्मी में
विद्यालय संचालन की अवधि प्रतिदिन 06 घंटे निर्धारित की गयी है। उत्तर प्रदेश में
सी0बी0एस0ई0 / आई०सी०एस०ई० या किसी अन्य बोर्ड के द्वारा भी कक्षा 01 से
कक्षा 08 तक के विद्यालय के संचालन का समय प्रतिदिन 05 घंटे से अधिक
निर्धारित नही किया गया है। वर्तमान में प्रदेश में भीषण गर्मी एवं उमस से जन
सामान्य प्रभावित हो रहा है बेसिक शिक्षा परिषदीय विद्यालय जिसमें अभी भी पर्याप्त
बिजली आपूर्ति की सुविधा नही है ऐसी स्थिति में भीषण गर्मी के कारण अनेक
स्थानों से छात्र छात्राओं के व्याकुल / बेहोश होने की सूचनाएं मिल रही हैं।
अतः आपसे अनुरोध है कि उ0प्र0 बेसिक शिक्षा परिषदीय विद्यालयों का
ग्रीष्मकाल में संचालन का समय उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की भाँति 01
अप्रैल से 30 सितम्बर तक प्रातः 07.30 बजे से 12.30 बजे तक करने हेतु आदेश
निर्गत करने की कृपा करें।
आदर सहित !
भवदीय
संजय सिंह
महामंत्री
9919943725
दिनांक 22-07-2023
उ0प्र0 बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन विद्यालयों में शिक्षण कार्य
हेतु निर्धारित अवधि में परिवर्तन के सम्बन्ध में।
रिश्
डा० (दिनेश चन्द्र शर्मा)
अध्यक्ष
निम्नलिखित को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु सादर प्रेषित ।
अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा, उ०प्र०शासन, लखनऊ।
महानिदेशक, स्कूली शिक्षा, उ०प्र०, लखनऊ।
कार्यालय प्रति ।
श्
डा० (दिनेश चन्द्र शर्मा)
अध्यक्ष

Leave a Comment