देवरिया में CDO रवींद्र कुमार ने मंगलवार को 10:20 बजे सभी विकास खण्डों से वाट्सएप के माध्यम से उपस्थिति पंजिका मंगाकर कर्मचारियों की उपस्थिति की जांच की। इसमें विभिन्न ब्लाकों के 54 अधिकारी और कर्मचारी अनुपस्थित मिले।
उन्होंने अनुपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों के आज का वेतन-मानदेय रोकते हुए संबंधित ब्लॉक के अधिकारी को निर्देशित किया है कि वे अनुपस्थित कर्मचारियों का स्पष्टीकरण प्राप्त कर अपनी संस्तुति सहित स्पष्ट रिपोर्ट 5 दिन के अन्दर प्रस्तुत करें।
उन्होंने कहा है कि बार-बार उपस्थिति पंजिका के निरीक्षण के दौरान इतने अधिक संख्या में ब्लाक स्तरीय कर्मचारियों का अनुपस्थित पाया जाना यह स्पष्ट करता है कि खण्ड विकास अधिकारियों का अपने अधीनस्थ कर्मचारियों पर नियंत्रण नहीं है। इस संबंध में संबंधित खण्ड विकास अधिकारी अपना भी स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें।
*ये मिले अनुपस्थित*
CDO रविंद्र कुमार ने विकास खण्डवार 54 अनुपस्थित अधिकारी और कर्मचारियों के बारे में बताया कि ब्लाक गौरी बाजार में सहायक विकास अधिकारी मेवालाल भारती, वरिष्ठ सहायक कृपा शंकर, बीटीए सुनील दत्त श्रीवास्तव, टेक्निकल असिस्टेंट हरिलाल यादव, ब्लाक बरहज में लेखा सहायक मनरेगा विजय यादव, टीए सुरेश चन्द्र शर्मा, त्रिभुवन नाथ पाण्डेय, सीओ मनरेगा प्रदीप कुमार, टीए विजय शंकर पाण्डेय, लेखाकार अंजनी कुमार पाण्डेय, ब्लाक भाटपार रानी में टीए रामनक्षत्र सिंह, रंजीत गुप्ता, अतुल कुमार सिंह, व्यास नाथ राय, ब्लाक भटनी में लेखाकार मनरेगा दुर्गेश कुमार शर्मा, बीटीए रामदेव राव, एपीओ मनरेगा मंजू कुशवाहा, टीए अरविन्द कुशवाहा, बृजेश सिंह, ब्लाक सलेमपुर में बीटीए श्रुतिदेव तिवारी, टीए सुधाकर पाण्डेय, अरुण शर्मा, अमरजीत, बीएमएम मोहम्मद वाजिद अख्तर, ब्लाक बनकटा से चन्द्र प्रकाश सिंह, सुनील कुमार, टीए आनन्द प्रकाश गुप्त, दिनेश शर्मा, ब्लाक भलुअनी से टीए रामचन्द्र यादव, ब्लाक पथरदेवा कौशलेन्द्र प्रताप सिंह, ब्लाक तरकुलवा से लेखाकार मनरेगा सुजीत कुमार राव, टीए सतीश कुमार, ब्लाक बैतालपुर से टीए ज्ञानेन्द्र श्रीवास्तव, जय प्रकाश प्रसाद, उपेन्द्र प्रकाश राव, ब्लाक रामपुर कारखाना में सोमनाथ यादव, अनिता श्रीवास्तव, एडीओ (आईएसबी) उमेश प्रसाद, ब्लाक रुद्रपुर में टीए शिवदत्त यादव, ब्लाक देवरिया सदर में टीए नागेन्द्र मिश्र, अजय कुमार मिश्र, सुनील कुमार, अमर नाथ त्रिपाठी, विनोद कुमार सिंह, बीबीएम ज्योति बर्नवाल, अनिता निषाद, सदानन्द तिवारी,ब्लाक भागलपुर में मनरेगा राघवेन्द्र नाथ शुक्ला, टीए सन्तोष कुमार पाण्डेय, कमलेश कुमार ओझा, धीरेन्द्र सागर, दिनेश कुमार, बीओ पीआरडी दीपक कुमार गुप्ता, ग्राम विकास अधिकारी राजेश कुमार अनुपस्थित पाए गए हैं।